चमोली, जुलाई 3 -- चमोली जिले के विकासखंड थराली के चेपड़ो-टूंडरी में अतिवृष्टि के बाद नदियां और गदेर उफान पर आए जबकि घरों, सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह बारिश के बाद टूंडरी गांव का गदेरा उफान पर आ गया था। गदेरे के उफान पर आते ही ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई। ग्रामीण धर्म सिंह ने बताया कि पुष्पा देवी पत्नी सिताब सिंह, ध्रुव सिंह पुत्र सुजान सिंह, मोहन सिंह, केदार सिंह पुत्र धर्म सिंह, हरपाल सिंह के मकानों में मलबा घुसने से नुकसान हुआ है जबकि चौक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। लोकजात मार्ग और गांव आने वाली चार पुलिया भी बह गईं हैं और जल जीवन मिशन की पेयजल लाइन, खेत, संपर्क मार्ग आदि को भी नुकसान हुआ है। बरसात के बाद पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से थराली -देवाल मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे आवाज...