रुद्रपुर, अगस्त 6 -- खटीमा। बुधवार को उप नेता सदन एवं विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने खटीमा के मुख्य चौक पर एकत्र होकर उत्तरकाशी के घराली क्षेत्र में बादल फटने से हुई भीषण आपदा में मृतकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा। कापड़ी ने कहा कि आपदा में कई लोगों की मौत हुई और 60 से अधिक लोग लापता बताए हैं। कापड़ी ने उत्तराखंड सरकार से राहत कार्यों में और तेजी लाने और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की अपील की। यहां ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर, नरेंद्र आर्य, नासिर खान, विनोद चंद, पंकज टम्टा, देवेंद्र कन्याल, रमेश जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...