प्रयागराज, अगस्त 27 -- थरवई विद्युत उपकेंद्र में बुधवार को बाढ़ का पानी घुस जाने से लगभग 52 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप होने की आशंका बढ़ गई। एसडीओ सोरांव प्रांजल मिश्रा ने बताया की बाढ़ का पानी उपकेंद्र में घुस जाने से सप्लाई बंद करनी पड़ सकती है। सोरांव से सभी फीडरों को कुछ-कुछ घंटों की सप्लाई दी जाएगी। थरवई विद्युत उपकेंद्र बाढ़ में दूसरी बार बाढ़ का पानी पहुंचा है। पहली बार करीब पंद्रह दिन 52 गांवों के लोग बिजली की समस्या से परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...