प्रयागराज, नवम्बर 15 -- थरवई के लखरावां गांव में शनिवार सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मनसैता नदी के पास बाग में शव को दफनाया गया था। युवती का एक हाथ बाहर निकला देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने शव को बाहर निकलवाया। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। हत्या कर शव दफनाए जाने की आशंका जताई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा ने मौका मुआयना किया। डाग स्क्वॉड की भी मदद ली गई। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किए। एसीपी थरवई ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 18-20 वर्ष है। उसने लैगी और टी-शर्ट पहन रखी थी। एक दुपट्टे से उसके दोनों पैर बंधे थे और एक दुपट्टा उसके गले में लिपटा था। सिर और चेहरे पर चोट ...