प्रयागराज, नवम्बर 17 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थाने के मौहरिया और भिदिउरा गांव से हाईवे की ओर जाने वाली एलटी लाइन के बारह पोल के एबीसी वॉयर रविवार रात बदमाश काट ले गए जिससे दोनों गांवों की बिजली ठप हो गई है। चोरी गए तार की कीमत करीब पांच लाख बताई जा रही है। सोमवार को जानकरी पर बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि सुबह से शाम तक जेई मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में बैठे रहे लेकिन कई बार तहरीर बदलने के बावजूद थरवई पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज नहीं किया। थरवई विद्युत उपकेंद्र से मौहारिया और भिदिउरा गांव में आपूर्ति की जाती है। एसडीओ प्रांजल मिश्र ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही पुराने जर्जर तारों को बदल कर नया एबीसी वॉयर लगाया गया जिसकी कीमत करीब पांच लाख थी। रविवार रात बारह पोल से गए तार को बदमाश क...