प्रयागराज, सितम्बर 11 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश के साथ उमस भरी गर्मी और गंदगी के चलते डायरिया ने भी पैर पसार लिया है। थरवई के कई गांवों में डायरिया का प्रकोप फैलने से 200 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। उल्टी-दस्त के शिकार 70-80 मरीजों का इलाज विभिन्न निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। डायरिया के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में भी सर्तक हो गया है। क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप सोमवार से शुरू हुआ था। उसके बाद से लगातार लोग इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। डायरिया के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएमओ डॉ. एके तिवारी के निर्देश पर संबंधित गावों में स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के उपचार में जुटी है। उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों को दवाएं वितरित करने के साथ संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह ब्लीचिंग पाउड...