प्रयागराज, मई 8 -- आंधी और बारिश के चलते बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। करीब 18 घंटे बीतने के बावजूद सप्लाई बहाल न होने से हाहाकार मचा है। बुधवार की देर रात आई आंधी-बारिश से थरवई इलाके में पेड़ गिरने से आठ बिजली के पोल टूट गए। सौ केवीए का एक ट्रांसफार्मर गिर गया। इससे कई दर्जन गांव में अंधेरा छा गया। गुरुवार की शाम तक बिजली सप्लाई बहाल न होने से लोग परेशान हैं। थरवई भिदिउरा मार्ग पर पेड़ गिर जाने से कई घंटे तक आवागमन भी बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...