प्रयागराज, जून 25 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई पुलिस चोरी की पिछली वारदातों का अभी खुलासा भी नहीं कर पाई और बदमाशों ने एक पशु डॉक्टर के घर को निशाना बनाया है। तीन दिन पहले ही बदमाशों ने बरातर और भिदिउरा गांव में तीनों घरों में लाखों की चोरी को अंजाम दिया था। मंगलवार रात जिंसी कुसुंगूर गांव के पशु डॉक्टर शिवशंकर यादव के घर में छत के रास्ते दाखिल हुए बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़कर करीब बीस लाख के गहने और लगभग तीन लाख रुपये नकद उठा ले गए। शिवशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि गांव में उनका एक मकान आधा किलोमीटर दूर है जहां उनके भाई जय शंकर और रितेश कुमार यादव रहते हैं। मंगलवार रात एक भाई घर के बाहर परिवार सहित सोये थे और दूसरा भाई छत पर परिवार सहित सो रहे थे। रात में बदमाश छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए और गली का दरवाजा खोल दिया। ...