बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के छरियारी बुजुर्ग प्लस टू हाई स्कूल में संविधान दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया। इसके बाद छात्रों ने संविधान गीत प्रस्तुत किया। पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी प्रत्याशियों को प्रोत्साहन के रूप में कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीरामल फाउंडेशन के ईश्वर पाल और नीरु कुमारी ने किया। मौके पर संदीप कुमार, सुरुचि कुमारी, अभय कुमार, हुसैन आलम, सिंपल कुमारी, अभिषेक कुमार, रुबी कुमारी, रिया कुमारी, अभय कुमार, रंजीत कुमार, सिकंदर कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...