बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- थरथरी, निज संवाददाता। बदलो बिहार महाजुटान रैली की तैयारी को लेकर थरथरी प्रखंड के श्रीनगर,धर्मपुर, सैदबरही,कचहरीया,गंगा विगहा,जुड़ी, रघुनाथपुर, राजावाद, पमारा, बस्तापर, नारायणपुर, करियावां, भतहर, थरथरी बाजार, प्रतापुर, ढिवरापर, अस्ता, सलेमपुर, डीहा में भाकपा माले कार्यकताओं के बीच बैठक की गयी। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुनी लाल यादव ने बताया कि कार्यकर्ताओं के बीच पर्चा, पोस्टर वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान रैली में शामिल होने का आह्वान किया। मौके पर रामप्रवेश रविदास, बखोरी बिंद, शिवनंदन बिंद, इंद्रदेव बिंद, विजेन्द्र रविदास, सोहराय बिंद, केशर, विनोद, नंदलाल व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...