बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अमेरा-खरजम्मा गांव में मंगलवार को भारी बारिश के कारण कच्ची दीवार गिर गयी। दिवार से दबकर चार साल की बच्ची की मौत हो गयी। मृतका फकीरा पासवान की पुत्री नैना कुमारी है। परिजनों ने बताया कि बच्ची घर के बाहर गली में खेल रही थी। तभी अचानक दीवार उसके उपर गिर गयी। स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। प्रभारी थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...