बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- थरथरी। थाना क्षेत्र में खेती की उपकरणों की चोरी से किसानों के बीच डर और आक्रोश का माहौल है। गुरुवार को करियावां गांव के किसान विनोद कुमार की खेत से चोरों ने 15 किलो डिलीवरी पाइप काटकर चुरा लिया। वहीं, मेहत्रावां गांव के सियारी खंधा से चोरों ने चंडी थाना क्षेत्र के टेका बिगहा निवासी किसान कविन्द्र कुमार की खेत से 10 किलो पाइप चोरी हो गयी। किसानों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...