बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- पूजा पंडाल थरथरी बाजार: पिछले 67 वर्षों से स्थापित हो रही है मां की प्रतिमा दशहरा मेले में दर्शन-पूजन के लिए उमड़ती है भक्तों की अपार भीड़ आकर्षक पंडाल में भव्य रूप में मां शेरावाली श्रद्धालुओं को देंगी दर्शन फोटो थरथरी पूजा : थरथरी बाजार में कुछ इसी रूप में मां शेरावाली का दर्शन करेंगे श्रद्धालु। थरथरी, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर दिन से कलश स्थापन के साथ होगी। भले ही नवरात्र शुरू होने में कुछ दिन देर है। लेकिन, पूजा समितियां तैयारी में जुट गयी हैं। बांस)बल्ले से चौक-चौराहों पर पंडाल बनाये जा रहे हैं। हर बार दी तरह थरथरी में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। पिछले 67 वर्षों से थरथरी बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि भजन लाल, रतन लाल, दुखी विश्वकर्मा आदि क...