बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- थरथरी के डॉ. संतगुरु प्रसाद ने यूपीएससी परीक्षा में लायी 239वीं रैंक फोटो : संतगुरु प्रसाद। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के राजाबाद निवासी अवधेश सिंह के होनहार पुत्र डॉ. संतगुरु प्रसाद ने यूपीएससी की परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल कर सफलता पायी है। डॉ. संतगुरु ने बताया कि चौथी प्रयास में कामयाबी मिली है। पहली दो प्रयासों में मेंस तक नहीं पहुंच पाया। जबकि, तीसरी बार मे इंटरव्यू के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी। आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई हिलसा में निजी विद्यालयों से की। पटना में रहकर बारहवीं तक की पढ़ाई की। भोपाल से एमबीबीएस की परीक्षा उतीर्ण कर कोरोना काल मे पटना एम्स में जूनियर डॉक्टर के रूप में कार्य किया। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, युवा जदयू के प्रदे...