बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- थरथरी की कचहरिया पंचायत में घरों से कचरा उठाव की हुई शुरुआत स्वच्छता कर्मियों को उपलब्ध कराएं गए वाहन व अन्य सामग्री फोटो : थरथरी 01 : थरथरी प्रखंड के कचहरिया पंचायत में स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीडीओ गौरी कुमारी व अन्य। थरथरी, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड की कचहरिया पंचायत में बुधवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव का शुभारंभ किया गया। बीडीओ गौरी कुमारी व पंचायत के मुखिया शैलेन्द्र यादव ने स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीडीओ ने बताया कि इस पंचायत में 13 बार्ड हैं। उन्होंने लोगों से पंचायत को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की। सफाई कर्मियों को झाड़ू, कचरा वाहन दस्ताना जूता व अन्य सामाग्री उपलब्ध कराये गये। पंचायत सचिव प्रियांशु कुमार ने कहा कि लोहिया स...