बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- थरथरी: बिजली चोरी में आठ लोगों पर जुर्माना थरथरी, निज संवाददाता। बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। विभाग के कनीय अभियंता संकेत कुमार ने बताया कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान आठ लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। सभी पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बेरमां निवासी चन्द्रभूषण पासवान पर 19 हजार 919, बड़ी छरियारी के सुरेश पासवान पर 25 हजार 867, केनुआपर निवासी सरयुग प्रसाद पर 25 हजार व विजय प्रसाद 19 हजार 180, खुटयारी के शिवजी महतो पर 13 हजार 241, करियावां के अनुठे पांडेय पर 14 हजार 375, त्रिभूवन बिगहा निवासी रामप्रवेश प्रसाद पर 15 हजार 350 तो उपेन्द्र प्रसाद पर 15 हजार 873 रुपये जुर्माना लगाया गया है। अधिकतर लोग मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहे थे। छापेमारी दल में राकेश कुमार, मुकेश कु...