गोरखपुर, अप्रैल 10 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महानगर कांग्रेस कमेटी में नए अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद की नियुक्ति को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन के पूर्व बुधवार को खूनीपुर स्थित महानगर कैंप कार्यालय में कांग्रेसियों ने निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष तसनीम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक कर रवि प्रताप की नियुक्ति पर विरोध जताया। निर्णय लिया कि गुरुवार को एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी नाराजगी भी व्यक्त करेंगे। बैठक में मौजूद नेताओं ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने पुनर्विचार के लिए 15 दिन का समय दिया था। 15 दिन की समय सीमा अब समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली है। निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के गोरखपुर आगमन पर एयरपोर्ट पर उनसे मिल...