मुंगेर, नवम्बर 9 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के तीसरे दिन भी प्रवासियों की भीड़ स्टेशनों व ट्रेनों में नहीं थमी है। दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई में कमाने वाले प्रवासी लौटने की जद्दोजहद जारी है। शनिवार को भी भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस की कोच में ठसाठस भीड़ देखी गयी। प्रवासियों ने कंफर्म टिकट और वेटिंग टिकट के सहारे ट्रेन की कोच में प्रवेश को लेकर आपाधापी करते दिखे। हालांकि जमालपुर स्टेशन प्रशासन और आरपीएफ पुलिस जवानों तथा पदाधिकारियों ने सुरक्षित यात्रा को लेकर सर्तकता और जागरूकता अभियान चलाते रहे। ट्रेन के प्रवेश के पहले लोगों को कतारबद्ध किया गया। वहीं सीटी बजाकर और माइकिंग कर अलर्टनेस किया गया। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके। जमालपुर एसएस दीपक कुमार, सीएमई संजी...