नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- महिंद्रा के लिए एक कार ऐसी है जिसकी डिमांड सालों से चली आ रही है। खासकर, इस साल तो ये थमने का नाम ही नहीं ले रही। जनवरी से अक्टूबर 2025 के 10 महीने के दौरान ये कंपनी के लिए नंबर-1 मॉडल बनकर सामने आई है। जबकि, दूसरे नंबर पर रहने वाला मॉडल इसके आसपास भी नहीं है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्कॉर्पियो की। भारतीय बाजार में इस SUV को दो वैरिएंट स्कॉर्पियो एन और क्लासिक में बेचा जाता है। बीते 10 महीने इसमें इसकी 145,487 यूनिट बिकी हैं। जबकि, बीते साल अक्टूबर 2024 में इसकी दौरान 141,465 यूनिट बिकी थीं। इसके पास कंपनी का कुल 28.1% मार्केट शेयर है।महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस महिंद्रा स्कॉर्पियो N में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल...