अल्मोड़ा, मार्च 8 -- यूसीसी के तहत विवाह, वसीयतनामा पंजीकरण सहित प्रस्तावित ऑनलाइन वर्चुअल रजिस्ट्री का रानीखेत के स्टांप वेंडरों, दस्तावेज और याचिका लेखकों ने भी विरोध कर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। यहां तहसील स्थित दस्तावेज लेखक परिसर में स्टांप वेंडरों, दस्तावेज और याचिका लेखकों ने कार्य बहिष्कार कर जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि यूसीसी के तहत विवाह एवं वसीयतनामा पंजीकरण की प्रक्रिया उनके हित में ठीक नहीं है। भविष्य में सरकार ऑनलाइन वर्चुअल रजिस्ट्री लागू करने जा रही है। इससे उनका रोजगार होगा। और आजीविका पर संकट आन पड़ेगा। जिस कारण परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण तथा प्रस्तावित ऑनलाइन वर्चुअल रजिस्ट्री का विरोध कर वह लोग निरंतर आपत्तियां दर्ज कराते रहे हैं। वह लोग इसका पुरजोर विरोध...