भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में विकास कार्यों को लेकर लग रहे आरोपों को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। वार्ड 13 के पार्षद रंजीत मंडल ने मेयर डॉ. बसुंधरा लाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्षद का स्पष्ट कहना है कि वे सिस्टम के भ्रष्टाचार से टकराने के लिए तैयार हैं और विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेंगे। रंजीत मंडल ने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 में प्याऊ बोरिंग कार्य में भारी अनियमितता हुई थी, जिसे उन्होंने संवेदक से दोबारा ठीक कराया। उन्होंने दावा किया कि घटिया काम करने वाले संवेदक अब उनके वार्ड में टेंडर लेने से डरते हैं क्योंकि वे स्वयं खड़े रहकर कार्यों की निगरानी करते हैं। साथ ही उन्होंने 107 लेबर की नियुक्ति और पिछले तीन वर्षों से वसूले जा रहे होल्डिंग टैक्स के मामले पर मेयर से...