हाथरस, सितम्बर 9 -- मेला श्री दाऊजी महाराज में पिछले कई दिनों से बारिश के चलते दुकानदार सहित ठेकेदार परेशान चल रहे थे। सोमवार को काले बादल जरूर आए,लेकिन शाम को बारिश नहीं हुई। बारिश न होने पर सोमवार की शाम को मेले में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी संख्या में लोग लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे। 29 अगस्त से 114वें प्रांतीय मेला श्री दाऊजी महाराज का श्री गणेश प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया। मेले का शुभारंभ शानदार होने के बाद उम्मीद जगी थी कि इस बार मेले में बारिश नहीं होगी,लेकिन एक सितंबर से बारिश ने ऐसा कहर ढ़ाया कि दुकानदारों से लेकर मेले में आयोजन कराने वाले संयोजकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश होने के बाद मेले में रात तक काफी कम संख्या में लोग दिखाई दिए। करंट की आशंका को ...