अररिया, नवम्बर 10 -- अब घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे कार्यकर्ता इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल कर मतदाताओं से की रही है अपील अररिया,निज संवाददाता चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने अपना पूरा ध्यान घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने पर केंद्रित कर दिया है।एनडीए समर्थक जहां राज्य के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की महत्ता को समझा रहे हैं।वहीं महागठबंधन समर्थक, अन्य पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशी के नेता व कार्यकर्ता एनडीए सरकार की कमियां गिना रहे हैं।जबकि प्रत्याशियों ने भी आखिरी दांव चल रहा है।इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का उपयोग भी पार्टी कर रही है। इसके तहत प्रत्याशी वीडियो जारी कर जनता से समर्थन की अपील कर ही रहे हैं, विधानसभा क्षेत्रों में समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों ...