अररिया, नवम्बर 10 -- जोकीहाट, एक संवाददाता लंबे दिनो से चली आ रही प्रत्याशियों का चुनाव शोर रविवार को थम गया है। इसके बाद अब उम्मीदवार मतदाओं को रिझाने के लिए डोर टू डोर निकल पड़े है। चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी अंतिम ताकत झोंक दी है। हालांकि चुनावी शोर से उबे मतदाता राहत की सांस ली है। लेकिन मदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों का पसीना छुटा हुआ है। इस बार का जोकीहाट विधान सभा का चुनाव दिलचस्प है। पूर्व मंत्री रह चुके तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ही। लेकिन दो भाईयों की उम्मीदवारी ने यहां के चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। दर असल छोटे भाई राजद से निवर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम तो पूर्व मंत्री सरफराज आलम जनसुराज पार्टी से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि पूर्व मंत्री रह चुके मंजर आलम जदयू के उम्मीदवार हैं। वहीं एआईएमआईएम म...