सोनभद्र, मई 17 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बभनी के छत्तीसगढ़ सीमावर्ती गांवों में तेंदुपत्ता कालाबाजारी का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रात होते ही ग्रामीण मोटरसाइकिल पिंकअप से छत्तीसगढ़ जंगल व ग्रामीण मार्गों से पत्ती लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचा दे रहे है। इससे यूपी की पत्ती भी छत्तीसगढ़ की मंडियों में पहुंच जा रही है। विकास खण्ड बभनी के मचबन्धवा गांव में गुरुवार की रात पकड़े गए मोटरसाइकिल सवार पत्ती कालाबाजारी करने वाले ग्रामीणों को वन विभाग की कार्यवाही के बाद भी तेंदुपत्ता कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इकाई अधिकारी सीबी सिंह ने बताया कि रात के अंधेरे में तेन्दु पत्ता छत्तीसगढ़ के फड़ों पर पहुंचाया जा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ में भी 14 मई को पांच मोटरसाइकिल वन विभाग ने जब्त कर कार्यवाही किया था। बावजूद इसके तेंदुपत्ता का कार...