लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के मुद्दे पर देश भर के शिक्षक संगठनों को मिलाकर बना अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ कोर्ट के फैसले को लेकर मौन साधे केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ दो-दो हाथ करने के मूड में है। अखिल भारतीय यह संगठन टीईटी मुद्दे पर बड़े आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटा है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष किया जा सके। संगठन इस इंतजार में भी है कि केंद्र सरकार 2017 में शिक्षा अधिकार अधिनियम में किए गए संशोधन को निरस्त कर देश के सभी शिक्षकों की सेवा सुरक्षित करने की दिशा में दिए गए अपने आश्वासनों पर अमल कर सके। अखिल भारतीय शिक्षक संघ के प्रमुख घटकों में से एक यूपी के यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर कहते हैं कि प्रदे...