एटा, सितम्बर 23 -- खाना खाने की मना करने एवं थप्पड़ मारने से गुस्से में आए आरोपी दोस्त ने चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी शव को छिपा दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को भेजा है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। एएसपी राजकुमार सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि मृतक जुझार सिंह निवासी नगला ताल थाना मलावन और मोहल्ले के आरोपी विशाल उर्फ नरेन्द्रपाल दोस्त थे और एक साथ बैठकर खाते पीते थे। बीस सितंबर की शाम को आरोपी के घर पर जुझार सिंह गए थे। रात में नौ बजे विशाल ने मृतक जुझार सिंह को खाना खाने के लिए कहा। जुझार सिंह ने थप्पड मार दिया। इसी बात को लेकर वह गुस्से में आ गया और गुस्से में आरोपी विशाल ने चुन्नी से जुझार सिंह का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को कमरे में रखे संद...