नोएडा, नवम्बर 20 -- नोएडा सेक्टर-61 से सामने आए वीडियो में पीजी ऑपरेटर एक लड़की को थप्पड़ मारती हुई दिखाई देती है। बाहर खड़ा युवक घटना का वीडियो बना रहा होता है और उसे बार-बार बाहर आने के लिए कहता है, लेकिन अंदर मौजूद महिला लड़की को बाहर नहीं आने देती है। मामला सिक्योरिटी के पैसे रिफंड करने से जुड़ा है। घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, लड़की ने पीजी में कमरा खाली किया तो उसने पीजी ऑपरेटर से अपने सिक्योरिटी के पैसे वापस मांगे। लेकिन, मामला बिगड़ गया और पीजी ऑपरेटर ने लड़की के ऊपर हाथ उठा दिया, उसके बाल पकड़कर खींचे और उसे शीरीरिक तौर पर चोट पहुंचाई। इस दौरान पीड़ित लड़की का साथी पीजी के बाहर खड़ा था, क्योंकि उसे लगातार अंदर न आने को कहा जा रहा था। बाहर वीडियो बना रहे लड़के ने दावा किया कि पीजी की ऑपरेटर ने लड़...