कन्नौज, नवम्बर 10 -- - 1090 पर शिकायत के बाद शुरू हुई कार्रवाई, शिक्षक का पीरियड बदला गया तालग्राम, संवाददाता। नगर के बृजभूषण हजेला भारतीय इंटर कॉलेज में गणित शिक्षक द्वारा छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर वूमेन हेल्पलाइन 1090 और चाइल्ड केयर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को चाइल्ड केयर अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर छात्रा के बयान दर्ज किए। जानकारी के अनुसार तीन नवंबर को विद्यालय में गणित के पीरियड के दौरान अध्यापक मनोज राठौर कक्षा 9 के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे। इसी बीच एक प्रश्न छात्रा को समझ में नहीं आया। छात्रा ने शिक्षक से सवाल दोबारा समझाने और ब्लैकबोर्ड पर लिखा प्रश्न न मिटाने का अनुरोध किया। इस बात पर नाराज होकर शिक्षक ने छात्रा को 8 से 10 थप्पड़ मार दिए। घटना के बाद छात्रा ने वूमेन हेल्पलाइन...