भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गाड़ी पार्किंग के दौरान सिक्युरिटी गार्ड को थप्पड़ मारने का आरोपी चिकित्सक शुक्रवार को अपने लिखित बयान में मुकर गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार को दिए जवाब में सर्जरी विभाग के सर्जरी रेजीडेंट ने कहा कि उसने इमरजेंसी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ न तो कोई दुर्व्यवहार किया और न ही थप्पड़ मारा। अगर विश्वास न हो तो इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगलवाकर आरोपों की जांच कराई जा सकती है। इस पर शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता को सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर दिखाने का निर्देश दिया। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि अगर आरोप सच निकले तो डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। गौरतलब हो कि मायागंज अस्पताल के गेट नंबर एक (इमरजेंसी के बाहर) परिसर में सर्जरी वि...