लखनऊ, मई 28 -- अयोध्या संवाददाता। राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में महिला उप निरीक्षक और ई रिक्शा चालक के बीच विवाद के बाद अभद्रता के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई की है। महिला दरोगा को लाइन हाजिर किया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी अयोध्या के हवाले की गई है। राम जन्मभूमि थाना पर तैनात महिला उप निरीक्षक शिखा सिंह का थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी के निकट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में महिला उप निरीक्षक एक ई रिक्शा चालक से अभद्रता करती दिखी थी । साथ ही मामले में हस्तक्षेप करने पर एक युवक का कॉलर पकड़ युवक के साथ अभद्रता हुई थी। प्रकरण में पुलिस ने मामला प्रतिबंधित क्षेत्र में ई रिक्शा संचालन का बताया था और महिला उपनिरीक्षक की ओर से आपत्ति किए जाने पर ई रिक्शा चालक की ओर से अभद्रता किए जाने की बात कही थी। प्रकरण का वीडि...