मुजफ्फरनगर, मई 14 -- यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में हुए थप्पड़ प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग को एडवाइजरी जारी की है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश दिए कि पीड़ित छात्र का पूर्ण स्कूल खर्च और परिवहन खर्च बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होगी। बीएसए ने इस आदेश के बाद एनजीओ को जानकारी देकर इस वर्ष की फीस, कार्स सहित अन्य खर्च की धनराशि स्कूल में जमा कराने की बात कही है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में कक्षा एक के छात्र को प्रधानाचार्या तृप्ता त्यागी ने कक्षा के अन्य छात्र से थप्पड़ लगवाए थे। पहाड़ा नहीं सुनाए जाने पर अन्य छात्र से लगवाए गए थप्पड़ का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तुषार गांधी ने मामले को लेकर सुप्रीम को...