मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल में हुए थप्पड़ प्रकरण को लेकर बुधवार को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टल गई। विभिन्न कारणों के चलते सुनवाई की तिथि के लिए अब छह मई निर्धारित की गई है। उधर, सुनवाई नहीं होने की जानकारी पूर्व में होने के चलते बेसिक शिक्षा विभाग से अधिकारी कोर्ट नहीं पहुंचे, जबकि पीड़ित छात्र के अधिवक्ता ने छात्र की पढ़ाई को लेकर सामने आ रही समस्याओं को लेकर शपथपत्र कोर्ट में दाखिल किया। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में नेहा पब्लिक स्कूल में कक्षा एक के छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए गए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया था। इसकी सुनवाई की प्रकिया में बुधवार को अंतिम सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारणवश बुधवार को होने वाली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में टल गई। सुनवाई के लिए छह ...