गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में गाली देने का विरोध करने पर ईंट से कूचकर गोपी नामक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि घटना का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती एक फरवरी को मोबाइल हाथ में उठाने पर आरोपी ने गोपी को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद गोपी गाली देते हुए भाग निकला था। आरोपी ने पीछा कर उसे दबोचकर उसके सिर पर ईंट से वार कर दिए थे। 14 फरवरी को गोपी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। एसीपी वेवसिटी लिपि नगायच ने बताया कि क्षेत्र की आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाली महिला ने 14 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने पर अपने 27 वर्षीय बेटे गोपी की हत्या के संबंध में केस दर्ज कराया था। जिसमें मह...