काशीपुर, अगस्त 20 -- काशीपुर, संवाददाता। दो दिन पहले थप्पड़ की खुन्नस से कक्षा-9 के नाबालिग छात्र ने शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी और फिर गुमसुम सा हो गया। हालांकि छात्र पूरा घटनाक्रम बताया। कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र निवासी कक्षा-9 का छात्र शुरू से ही इसी विद्यालय में पढ़ रहा है। छात्र ने आरोप लगाया कि सोमवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने फिजिक्स की क्लास के दौरान उससे एक सवाल पूछा। कहा कि उसने जबाव भी दिया, लेकिन शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। बुधवार को घर से बैग में टिफिन के अंदर तमंचा लेकर आया। चौथे पीरियड में गगनदीप सिंह फिजिक्स की क्लास लेने आए। क्लास खत्म होते ही करीब 10.30 बजे मध्यांतर की घंटी बज गई। घंटी बजते ही कुछ छात्र भी कक्षा से निकल ग...