नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, व.सं.। वेलकम इलाके में मामूली विवाद की रंजिश में समद नामक युवक ने पड़ोसी मोहम्मद इमरान पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। रक्तस्राव होने पर इमरान किसी तरह भागकर घर पहुंचे, जहां परिवार ने उन्हें जेपीसी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया। इमरान ने बताया कि चार दिन पहले हुए विवाद में थप्पड़ मारने की बात से नाराज समद ने घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...