नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- डूसू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा को दो महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान उनके डीयू के किसी कॉलेज में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया जाता है कि वह लिखित रूप से प्रो. सुजीत कुमार से माफी भी मांगेंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की संयुक्त सचिव दीपिका झा पर बीआर अंबेडकर कॉलेज में प्रो. सुजीत कुमार को थप्पड़ मारने के आरोप थे। इस घटना को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी देखी जा रही थी। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शिक्षक पर हमले की घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट दी थी। अब कमेटी की रिपोर्ट पर दीपिका झा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि दीपिका झा का आचरण एक छात्रा ...