जयपुर, अक्टूबर 23 -- राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और भीलवाड़ा के एसडीएम छोटूलाल शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद जहां उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, वहीं अब उनके पारिवारिक विवाद ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एसडीएम छोटूलाल शर्मा ने अपनी पत्नी पूनम शर्मा और बच्चों को रात के समय घर से निकाल दिया, जिसके बाद पूरा परिवार दर-दर भटकने को मजबूर है। बताया जाता है कि इस दौरान मारपीट की भी घटना हुई, जिसके बाद पूनम शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार, पूनम शर्मा ने थाने में दी शिकायत में बताया कि पति छोटूलाल शर्मा ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, उन्हें और बच्चों को घर से न...