नई दिल्ली, जुलाई 11 -- राजस्थान के बहुचर्चित "थप्पड़कांड" मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। शुक्रवार सुबह कोर्ट ने आगजनी व हिंसा से जुड़े केस में उनकी तीसरी जमानत याचिका को मंजूरी दी। इससे पहले दो बार उनकी जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी थीं। भावुक हुए वकील, 8 महीने से लड़ रहे थे केस जमानत मिलने के बाद कोर्ट रूम के बाहर भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। नरेश मीणा के वकील फतेहराम मीणा कोर्ट से बाहर निकलते ही रोने लगे। साथी वकीलों ने उन्हें संभाला। फतेहराम ने बताया कि नरेश न केवल उनके क्लाइंट हैं, बल्कि उनका जूनियर भी रह चुका है। दोनों मीणा छात्रावास-अध्ययन केंद्र में साथ रहे हैं। फतेहराम ने कहा, "पिछले 7-8 महीने से मैं अ...