चम्पावत, सितम्बर 8 -- टनकपुर। सीमांत थपलियालखेड़ा में एसएसबी की सीमा चौकी बनेगी। इसके लिए वन विभाग ने 57 वीं वाहिनी एसएसबी को 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का हस्तांतरण किया है। टनकपुर के थपलियालखेड़ा में एसएसबी की नई सीमा चौकी खुलेगी। वाहिनी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा की उपस्थिति में कमांडेंट मनोहर लाल ने जमीन के हस्तांतरण की कार्यवाही संपन्न की। उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सीमा चौकी खुलने से क्षेत्र की सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी। कमाडेंट ने बताया की सीमा चौकी स्थापित होने से घुसपैठ, तस्करी, आतंकवादी गतिविधियों और मानव तस्करी पर नियंत्रण हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...