चम्पावत, अगस्त 30 -- तीन ओर नेपाल से घिरे थपलियाल खेड़ा गांव में बनी अस्थाई पुलिया का एक हिस्सा बरसाती नाले की भेंट चढ़ गया। पुलिया का निर्माण करीब छह माह पूर्व हुआ था। थपलियालखेड़ा में छह माह पूर्व बनाई पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। आठ माह पूर्व तत्कालीन डीएम नवनीत पांडेय ने बरसात के दिनों में थपलियाल खेड़ा के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए खनन न्यास निधि से पुलिया का निर्माण कराया था। पुलिया निर्माण में 15 लाख रुपए खर्च किए। सिंचाई विभाग ने छह माह पूर्व ह्यूम पाइप डालकर अस्थाई पुलिया का निर्माण कराया था। गत दिवस क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से उफान में आए नाले ने पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीण मोहन सिंह ने बताया कि गत दिवस बरसाती नाले का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। जिससे पुलिया का एक हिस्सा क्...