अल्मोड़ा, अगस्त 29 -- ग्राम पंचायत नाई ढौल के थपनिया तोक निवासी बहादुर राम का मकान अतिवृष्ट की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया है। बहादुर राम अपने परिवार के साथ पिछले दो सप्ताह से गांव में किसी अन्य के घर में शरण लिए हुए है l उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को हुई बारिश से उसके मकान की एक दीवार ढह गयी थी। खतरे को देख अगले ही दिन वह अपने परिवार तथा मवेशियों को लेकर गांव में ही अपने चचेरे भाई सोबन राम के यहां चले गए। शुक्रवार को हुई तेज बारिश से उसका मकान भरभराकर ढह गया l उसने बताया कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को कई दिन पूर्व दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...