टिहरी, जून 5 -- घर से गायब पत्नी को पुलिस ने बरामद किया क्रॉसर पति के साथ झगड़े से तंग आकर महिला ने छोड़ा था घर पुलिस ने गुमशुदा महिला को मसूरी में बरामद किया नई टिहरी, संवाददाता। पति से साथ रोज-रोज के झगड़े के चलते घर से गायब हुई महिला को थत्यूड़ पुलिस ने 24 घंटों के भीतर मसूरी से बरामद कर लिया है। महिला को परिजनों को सौंपा गया है। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने मामले में एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही की। पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार, ग्राम रौतू की बैली, पोओ सुवाखोली जौनपुर, थाना थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल ने अपनी पत्नी उम्र 22 वर्ष के बीती एक जून को रात्रि 9 बजे अपने घर से बिना बताये कहीं चले जाने तथा वापस न आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई। महिला संबंधी अपराध और किसी अनहोनी ह...