टिहरी, अगस्त 1 -- थत्यूड़ थाना पुलिस ने जीआईसी क्यारी के छात्रों व स्टाफ को साइबर क्राइम के साथ ही अहम कानूनी जानकारियां देते हुए जागरूक किया। कहा कि किसी भी परेशानी में स्थानीय पुलिस की मदद प्राथमिकता से लें। एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना थत्यूड़ पुलिस ने जागरूकता शिविर का आयोजन जीआईसी क्यारी में किया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, महिला एवं बाल अपराध की जानकारी देकर जागरुक कर पुलिस ने कहा कि पुलिस आम जनता की मदद के लिए है। इसलिए हर परेशानी में पुलिस की मदद लें। इस मौके पर नये कानून संशोधन-2023 की जानकारी भी मौके पर दी गई। यातायात के नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस बल को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। साइबर अपराध के तहत हाउस अरेस्ट, डिजीटल अरेस्ट, सेक्सट्रोशन के सम्बन्ध मे विस्तृत...