टिहरी, अगस्त 2 -- राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संबद्धता विस्तार को लेकर विश्वविद्यालय पैनल ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत और परिचय के साथ हुई, जिसके बाद पैनल सदस्यों ने कला एवं विज्ञान संकाय के विभागों का निरीक्षण किया। महाविद्यालय में ऑटोमैटिक वैदर स्टेशन, सोलर पैनल, हर्बल गार्डन, ओपन यूनिवर्सिटी इकाई और सेल्फी प्वाइंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रभारी प्राचार्य प्रो. लिंगवाल ने हर्बल गार्डन की जानकारी दी और उसमें उत्पादित हर्बल चाय भी पैनल सदस्यों को परोसी गई। निरीक्षण पैनल में डॉ. विनोद प्रकाश अग्रवाल (संयोजक), प्रो. दलीप सिंह नेगी, प्रो. इंदु तिवारी, डॉ. अनूप सहित कई सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन सदस्यों को पौधे उपहार स्वरूप देकर किया गया। इस दौरान कॉलेज स्टाफ और फैकल्टी के कई सदस्य उ...