मधुबनी, अगस्त 26 -- मधुबनी, निज संवाददाता। स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा- 2025 तृतीय में सम्मिलित अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमीट्रिक मिलान मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर विभाग ने अनुमंडलवार शिक्षकों के लिए तिथि निर्धारित कर दिया है। जयनगर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अभ्यर्थियों का 26 अगस्त को काउंसिलिंग होगा। फुलपरास अनुमंडल के अभ्यर्थियों का 27 अगस्त को, बेनीपट्टी अनुमंडल के अभ्यर्थियों का 29 अगस्त व मधुबनी सदर के अभ्यर्थियों का 30 अगस्त को थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमैट्रिक मिलान किया जाएगा। 07 कर्मियों को इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं डीआरसीसी में यह संबंधित कार्य होगा। उक्त कार्य के लिए निर्धारित स्थल अनुश्रवण व पर्यवेक्षण के लिए डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता कुंदन कुमार को प्रतिन...