शामली, दिसम्बर 16 -- जनपद में मंगलवार तड़के घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो गई। वहीं दिन चढ़ने के साथ ही सर्द हवाएं चलती रहीं, जिसके चलते ठंड में और इजाफा हो गया। ठिठुरन भरी ठंड से जनजीवन खासा प्रभावित नजर आया। मंगलवार को मौसम का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तानमान 9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सर्द हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय लोगों को घरों से बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए, जबकि बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को सबसे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ीं। ठंड बढ़ने के बावजूद नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था न किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फव्वारा चौक, शिव चौक, ग...