भदोही, नवम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के देवाजीतपुर गांव में आयोजित ग्राम चौपाल का औचक निरीक्षण शुक्रवार को डीएम शैलेश कुमार ने किया। इसमें ग्राम सचिवालय सभागार में उपस्थित ग्रामीणों और अधिकारियों में हलचल मच गई। डीएम ने चौपाल के माध्यम से गांव के विकास, सरकारी योजनओं एवं ग्राम स्तर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा किए। चौपाल की शुरुआत में डीएम ने उपस्थित विभागीय ग्रामीण अधिकारियों से गांव में संचालित योजनाओं एवं सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी चंद्रशेखर से जब डीएम ने वोटर डुप्लीकेट वेरिफिकेशन, जॉब कार्ड, पीएम आवास योजना, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान की सूची का गूगल शीट सत्यापन, मनरेगा श्रमिकों की संख्या एवं अन्य चल रही गतिविधियों की अद्यतन स्थिति पूछी, तो वह उचित और सटीक जानकारी उपल...