जहानाबाद, जुलाई 21 -- एसपी ने पुलिस मुख्यालय से और वाहन उपलब्ध कराने का किया अनुरोध पुलिस गश्त को मजबूत करने के लिए रोस्टर बाइज चेकिंग के निर्देश जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अपराध पर नियंत्रण रखने और किसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे पुलिस की डायल 112 की गाड़ियों की यहां और जरूरत है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए एसपी विनीत कुमार ने पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया है। लक्ष्य है कि हर थाना क्षेत्र में न्यूनतम दो चार पहिया डायल 112 की गाड़ी कार्यरत रहे, ताकि जनता को त्वरित रिस्पांस मिल सके। इस आलोक में एसपी ने बताया कि वर्तमान समय में जहानाबाद जिले में डायल 112 की चारपहिया 10 गाड़ियों के अलावे दो पहिया 10 वाहन है। इस जिले में 22 थाने हैं। डायल 112 की चार पहिया वाहनों की और आवश्यकता है। पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्...