गिरडीह, अगस्त 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में पॉक्सो एक्ट 2012 एवं मोटर वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित मामलों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा, उपायुक्त रामनिवास यादव, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय धनंजय कुमार, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नू कांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा ने कहा कि पॉक्सो एक्ट एवं मोटर वाहन दुर्घटना वाद में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश सभी स्टेकहोल्डर को दिया गया है। इन निर्देशों का अनुपालन वि...